Apnu Uttarakhand

बिना पैंसे खर्च किए रोजगार पाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण,रोजगार की भी पक्की गारंटी,अलोहा ऑन द गंगेज और लरनेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू साइन

देहरादून। उत्तराखंड में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, युवाओं को रोजगार के लिए जहां दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ता है। वही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की बड़ी वजह रोजगार भी हैं, लेकिन इसी बीच अगले 10 वर्षों मेंउत्तराखंड के 5000 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किए जाने के लक्ष्य के साथ अलोहा ऑन द गंगेज ऋषिकेश और लरनेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू साइन हुआ है। लरनेट स्किल्स लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रमेश पेटवाल और प्रसाद हेरिटेज ग्रुप के एरिया जनरल मैनेजर कुलदीप सैनी ने एमओयू पर साइन किए हैं। जिसके तहत उन युवाओं को रोजगार का निशुल्क प्रशिक्षण 9 महीने का सिखाया जाएगा। जो कि होटल इंडस्ट्री में अपना भविष्य सवार रहे है। सेवन स्टार अलोहा ऑन द गंगेज में 9 महीने का प्रशिक्षण उत्तराखंड के युवाओं को दिया जाएगा, जिसके साथ रहना और खाना प्रशिक्षण के दौरान 9 महीने तक निशुल्क रखा गया है। लरनेट स्किल्स लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रमेश पेटवाल का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी लर्निंग स्किल्स व्यवसाई और रोजगारपरक प्रशिक्षण कंपनियों में से लरनेट स्किल्स लिमिटेड है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में उन युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देना है जो कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं इसलिए होटल व्यवसाय में अपना भविष्य तलाशने वाले युवाओं के लिए अलोहा ऑन द गंगेज के साथ समझौता हुआ है जिससे कि निशुल्क में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार उत्तराखंड का युवा प्राप्त कर सकता है। यह उन गरीब परिवारों के बच्चों के लिए भी सुनहरा अवसर है जो पैसे के अभाव में अच्छा कोट्स नहीं कर पाते उनको 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही रोजगार की भी गारंटी युवाओं को दी जाएगी।

Exit mobile version