Apnu Uttarakhand

हरदा की घोषणा से प्रीतम का किनारा,हरक के बयान से सीएम नहीं सहमत

देहरादून। उत्तराखंड में फ्री बिजली देने के लिए जहां 2022 को देखते हुए राजनैतिक दलों में होड़ सी लगती नजर आ रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषण को कांग्रेस संगठन ही नकराता हुआ नजर आ रहा है। 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरीश रावत 200 यूनिट फ्रि बिजली देने की बात कर रहें है,वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी 2022 के लिए जो भी घोषणा करेगी,वह उसके घोषणा पत्र में होगी,और सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा भी करेंगे। वहीं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह 100 यूनिट निशुल्क बिजली देने की घोषणा पर भी प्रीतम ने चुटकी ली है कि बिना विभागीय बैठक के हरक सिंह ने घोषणा कर दी,ऊर्जा मंत्री ने ऊर्जा बनने की नई ऊर्जा में घोषणा कर दी। न तो विभाग से इसकी राय ली और न की इसकी समीक्षा की। जहां तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्धारा 300 युनिट बिजली देने की घोषणा पर प्रीतम ने केजरीवाल को जुमले बाज करार दिया ।

बीजेपी कांग्रेस में एक जैसी स्थिति

फ्री बिजली देने के मामले में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में एक राय नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा से कांग्रेस जहां पहले से ही किनारा करती हुई नजर आयी है,वहीं ऊर्जा मंत्री हरक के 100 यूनिट बिजली देने के बयान पर भी भाजपा सरकार एक मत नजर नहीं आ रही है,मुख्यमंत्री से कई बार इस बारे में सवाल किया गया है कि क्या धामी सरकार 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने जा रही है,जिस पर मुख्यमंत्री ये कहते हुए नजर आ रहे है कि उत्तराखंड में बेहतर और 24 घण्टे बिजली दी जा रही है,जिसे कहा जा सकता है कि फ्री बिजली देने के मामले में जहां पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा से संगठन सहमत नही है वही बीजीपी सरकार में ऊर्जा मंत्री के प्लान पर मुख्यमंत्री सहमत नहीं है।

Exit mobile version