कल से बाल वाटिका केंद्रों पर एलकेजी और यूकेजी की तर्ज पर शुरू हो जाएगी प्री प्राइमरी की पढ़ाई,सीएम धामी शिक्षा विभाग को भी देंगे कल कई सौगातें
देहरादून। उत्तराखंड में कल से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शिक्षा निदेशालय में बाल वाटिका का शुभारंभ कर नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू कर देंगे। उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा जहां नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। इससे पहले 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिका में बच्चों के लिए जो सिलेबस तैयार किया गया है, उसकी पुस्तकों का विमोचन कर चुके हैं । जबकि कल बाल वाटिका के रूप में नई शिक्षा नीति की शुरुआत होने जा रहे, 5000 आंगनबाड़ी केंद्र जो प्राइमरी स्कूलों के साथ संचालित हो रहे हैं उन 5000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी के रूप में बाल, वाटिका के तहत कल से शुरू किया जाएगा। जिनमें नियमित रूप से पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही शिक्षा निदेशालय में कई सौगातें भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे। जिसके तहत बेसिक शिक्षा निदेशालय के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा,तो वही एससीईआरटी की बिल्डिंग का भी शिलान्यास सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे।