Apnu Uttarakhand

गैरसैंण:उत्तराखंड विधान सभा का बजट सत्र शुरू,विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभीभाषण

 

 

 

 

 

 

गैरसैंण । उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू हो गया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बजट अभिभाषण से सत्र का आगाज किया। इससे पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गार्ड ऑफ लिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक समेत कैबिनेट के मंत्री विधायक मौजूद रहे।इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 45 मिनट का भाषण दिया। जिसमें सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का पर फोकस है। अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। राज्यपाल का भाषण हंगामे के बीच पूरा हुआ।कांग्रेसी विधायकों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान विधायक हरीश धामी, करण मेहरा, मनोज रावत और प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक वेल में पहुंचे। विधायकों की सुरक्षा कर्मियों से खूब धक्का-मुक्की हुई।

राज्यपाल के अभिभाषण के मुख्य बिन्दु

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के मुख्य बिंदु

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्लान के अंतर्गत मिशन मोड परियोजना में IFMS  सॉफ्टवेयर को राज्य में लागू किया गया है 

व्यापारी बीमा योजना के तहत विभाग द्वारा राज्य में पंजीकृत व्यवसायियों को दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान करने की बीमा योजना लाई गई है

राज्य सरकार द्वारा 8 से अधिक क्षेत्रों के लिए मौजूदा नीतियों में संशोधन कर 10 नई प्रोत्साहन कारी नीतियां बनाई गई है

 प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए 21 हजार 270 करोड़ रुपए के 457 एमओयू की ग्राउंडिंग की गई है

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत सरकार द्वारा की गई रैंकिंग में उत्तराखंड ने 23वें स्थान से नौवें स्थान में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है

 मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू साइन किया है

राज्य की सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलो के लिए 200 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है राज्य की निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के लिए 150 करोड रुपए का सॉफ्ट लोन दिया गया

राज्य सरकार ने बाघों के संरक्षण के लिए काफी कार्य किए हैं 2006 की गणना में बाघों की संख्या 118 की गई थी जो वर्तमान समय में 442 हो गई है

राज्य सरकार ने पिछले 2 सालों में चार करोड़ 48 लाख  लीटर वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण किया है । इस वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ लीटर वर्षा जल संचय करने का लक्ष्य रखा गया है

देहरादून के मालसी डियर पार्क को देहरादून जू के रूप में विकसित किया गया है और हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय जू कम सफारी को विकसित किया जा रहा है

प्रदेश में आपदा को लेकर राज्य सरकार सचेत है देवी आपदाओं की दृष्टिगत आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं

राज्य में 107 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन 25 सरफेस फील्ड ऑब्जर्वेटरी 16 सनोज एवं 28 ऑटोमेटिक  रेनगेज  द्वारा मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार की तकनीक सहयोग से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की स्थापना की गई है

राज्य के 22 गांव में 609 परिवारों के पुनर्वास हेतु 1794 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई

ऑल वेदर रोड के अंतर्गत प्रदेश में चार धाम परियोजना में 616 किलोमीटर लंबाई के 36 कार्य निर्माणाधीन है

टिहरी जनपद में डोबरा चांठी स्थान पर देश का सबसे लंबा 440 मीटर का स्थान मोटर झूला पुल का निर्माण किया जा चुका है

इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने 1045 किलोमीटर नई सड़क निर्माण 1036 किलोमीटर लंबाई में मार्गों का पुनर्निर्माण और 87 पुलों का निर्माण करते हुए 147 गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 19हजार 141 लाख रुपए के सापेक्ष 14 हजार 294 लाख खर्च किए गए 760 निर्माणाधीन आवासों के सापेक्ष 641 आवास पूरे किए गए

भराड़ीसैंण में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए भूमिका को चिन्हित कर लिया

आयुष्मान भारत योजना को और आगे बढ़ाते हुए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत 23 लाख परिवारों को ₹500000 तक की निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है

वित्तीय वर्ष में खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित कर पांच करो रुपए की नकद धनराशि प्रदान की गई

वित्तीय वर्ष में प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 18 दशमलव 7800000 मीट्रिक टन पैदावार हुई

Exit mobile version