Apnu Uttarakhand

गेस्ट टीचरों का भविष्य सुरक्षित करने और मानदेय बढाने का धामी सरकार ने लिया फैसला,मंत्री अरविंद पांडेय ने जताया आभार

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात देते हुए गेस्ट टीचरों का मानदेय 15000 से 25000 बढ़ाया गया है वही गेस्ट टीचरों को गृह जनपद में नियुक्ति का भी अवसर दिए जाने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है जबकि खास और अहम बात यह है कि गेस्ट टीचरों के पद को अब रिक्त नहीं माना जाएगा । जिसके माना जा रहा है कि गेस्ट टीचरों का भविष्य धामी सरकार ने सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, वही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गेस्ट टीचरों के हक में लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का कहना है गेस्ट टीचरों के हक को लेकर जो फैसले मुख्यमंत्री ने ली हैं उसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं शादी सभी कैबिनेट मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हैं। आपको बता दें कि तीरथ कैबिनेट के साथ त्रिवेंद्र कैबिनेट में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभालते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गेस्ट टीचरों की वेतन बढ़ोतरी और गृह जनपद में नियुक्ति मिलने को लेकर कवायद शुरू की थी जिसका नतीजा आज यह है कि अरविंद पांडे ने जो सपना गेस्ट टीचरों के हक को लेकर लिया था उसे धामी सरकार ने पूरा किया।

Exit mobile version