Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में खुले रोजगार के द्वार,युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

देहरादून । कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड सरकार ने रोजगार के द्वार खोल दिए है, जी हां कोरोना वायरस महामारी की वजह से जहां लग रहा था कि रोजगार का संकट आने वाले समय में बढ़ने वाला है, लेकिन उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए रोजगार के द्वार बेरोजगारों के लिए खोल दिए हैं। अलग-अलग विभागों में त्रिवेंद्र सरकार ने 2547 पदों को भरने की मंजूरी दे है,जी हा ऊर्जा विभाग में 764 पदों को भरने की सरकार ने मंजूरी दे है,जिसमे यूपीसीएल में 513 पदों,यूजेवीएनएल में 174 पदों और पिटकुल में 77 पदों को भरने को मंजूरी दी है,साथ ही स्वास्थ्य विभाग में 763 डॉक्टरों के पदों को भरने के साथ ही 1020 नर्सों के पदों को भरने को मंजूरी दे दी गयी है। यानि बेरोजगार युवा अब इन सभी पदों पर विज्ञप्ति के इंतजार कर रहे है,लेकिन इतना साफ है कि कोरोना काल में त्रिवेंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सपना दिखाया दिया है,जिसे बस अब साकार होने बाकी है।

Exit mobile version