शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर,प्रवक्ता – एलटी पदों के बाद बेसिक शिक्षक पदों पर जल्द होगी विज्ञप्ति जारी

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बेरोगार युवाओं के लिए प्रदेश में रोजगार के द्धार खोल दिए है,बात अगर शिक्षा विभाग की करें तो 571 प्रवक्ता पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है,साथ ही 1431 एलटी के पदों पर भी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है,वहीं प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटने के बाद 400 प्रथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाएंगी,वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि सरकार के द्धारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए है। शिक्षा विभाग में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए प्रवक्ता पदों और एलटी पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है, वहीं एक हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए भी जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। कुल मिलाकर देखे तो उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जो प्रशिक्षित युवा शिक्षक बनना चाहते है,उनके पास शिक्षक बनने का अच्छा मौका है इस समय है,इसलिए जो प्रशिक्षित युवा प्रवक्ता,एलटी या बेसिक शिक्षक बनना चाहते है वो शिक्षक बनने को लेकर तैयारी शुरू करदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!