उत्तराखंड से बड़ी खबर

दिल्ली से देवप्रयाग के लिए आई खुशखबरी,इंडोर स्टेडियम के लिए पहली किस्त जारी,विधायक कंडारी ने पीएम का जताया आभार

देहरादून। केंद्रीय खेल विभाग से देवप्रयाग विधानसभा के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, कीर्तिनगर की न्यूनीसैंड में इनडोर स्टेडियम के लिए 3 करोड रुपए की राशि जारी की गई है, आपको बता दें कि केंद्र खेल मंत्री रहते हुए अनुराग ठाकुर के द्वारा कीर्ति नगर के न्यूनीसैंड में 10 करोड रुपए की लागत से इंदौर स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी, जिसको लेकर अब 3 करोड रुपए की राशि निर्माण कार्य को लेकर जारी हुई है, वही हिंडोलाखाल क्षेत्र में भी इंडोर स्टेडियम का निर्माण होना है, जिसको लेकर भूमि हस्तांतरित की प्रक्रिया जारी है,कीर्तिनगर के न्यूनीसैंड में 3 करोड रुपए की राशि जारी होने पर देवप्रयाग से भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया किया है,देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि प्रदेश सरकार भी खेल की प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रही है, और राष्ट्रीय खेलों की आयोजन से एक संदेश देवभूमि की जनता में पहुंचा है कि देवभूमि की जनता अब खेल भूमि के रूप में भी पहचान बनाएगी और इसके लिए खिलाड़ी तैयार होंगे जिनके लिए उनकी विधानसभा में बनने वाले इनडोर स्टेडियम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!