डीएलएड प्रशिक्षितों के लिए खुशखबरी,20 दिन से पहले मिल जाएगी नियुक्ति,शिक्षा मंत्री ने दी जनाकारी
देहरादून। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया,जिसके बाद डीएलएड प्रशिक्षितो में खुशी की लहर है वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि 20 दिन के भीतर डीएलएड प्रशिक्षितो की काउंसलिंग करा ली जाएगी,और डीएलएड प्रशिक्षितो को 20 दिन से पहले प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति मिली जाएगी।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोर्ट की वजह से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में विलंब हुआ है लेकिन जो देरी हुई है उसको लेकर वह खेद व्यक्त करते हैं लेकिन 20 दिन के भीतर डीएलएड प्रशिक्षितो को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। आपको बता दें कि कल ही हाई कोर्ट में सरकार की ठोस पैरवी के कारण डीएलएड प्रशिक्षितो की भर्ती पर जो इसके लगा हुआ था उसे कोर्ट में हटा दिया है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि डीएलएड प्रशिक्षितो को प्रशिक्षण सरकार के द्वारा दिया गया है इसलिए जल्द ही रोजगार मिले यह भी सरकार की कोशिश है।