Apnu Uttarakhand

नए साल पर एलटी चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर,जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

देहरादून। एलटी भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। आयोग की कई भर्ती परीक्षाओं में धांधली के बाद आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा को लेकर भी जांच अपने स्तर से कराई थी, जिसको लेकर आयोग ने पाया की एलटी भर्ती परीक्षा में किसी तरह की की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, इसलिए एलटी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। आयोग के इस निर्णय से उत्तराखंड के 1 युवाओं को राहत की खबर नए साल के अवसर पर मिली है जो एलटी भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे क्योंकि उनका चयन हो चुका है और केवल सत्यापन होना अभिलेखों का बचा हुआ है आयोग के स्तर से सत्यापन होने के बाद जल्द ही एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल जाएंगे। हालांकि कुछ विषय ऐसे हैं जिनके परीक्षा परिणाम पर कोर्ट के आदेश से रोक लगी हुई है लेकिन कुछ विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 जनवरी से शुरू होने जा रही है। कुल मिलाकर देखें तो यह उन युवाओं के लिए अच्छी खबर नए साल के अवसर पर मानी जा रही है जो मात्र नियुक्ति पत्र का इंतजार चयनित होने के बाद कर रहे हैं।

Exit mobile version