Apnu Uttarakhand

नए साल की शुरूआत पर एलटी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर,प्रमोशन में आ रही अड़चन को लेकर 2 जनवरी को हो सकता है समाधान

देहरादून। नई साल की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग में पदोन्नति की आस लगाए एलटी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है, शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के जो पद 2200 ज्यादा खाली चल रहे हैं, और उन्हें एलटी शिक्षकों के प्रमोशन से भरा जाना है, शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर 2 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है,राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी के अध्यक्ष अंकित जोशी के द्वारा कुछ दिनों पहले शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से मुलाकात कर एलटी शिक्षकों की पदोन्नति में आ रही अर्चन को लेकर विस्तार से समाधान को लेकर बातचीत की थी,जिस पर शिक्षा सचिव के द्वारा शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को फोन पर भी प्रमोशन का समाधान निकालने को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे । जिस पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा 2 जनवरी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में एलटी से प्रवक्ता पदों हेतु बैठक आहूत किए जाने का पत्र निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड,अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड और अंकित जोशी अध्यक्ष जोकि राजकीय शिक्षक संघ शाखा एससीईआरटी है, उनको भी बैठक में बुलाया है । जिसमें राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला के साथ कई शिक्षक नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय निकलेगा ,जिससे प्रमोशन की जो अड़चन एलटी शिक्षकों के सामने आई है, वह दूर होगी और साल की शुरुआत में ही शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकेगा, इसको लेकर भी बातचीत बैठक में होगी।

Exit mobile version