प्रवासियों के लिए खुशखबरी, उपनल से मिलेगा रोजगार,सीएम आज बनाएंगे कार्ययोजना
देहरादून। प्रवासियों को रोजगार देने के लिए जहां उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को शुरू किया है, जिसके तहत स्वरोजगार शुरू करने पर सरकार प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी भी देगी। वही उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ा फैसला प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लेकर ले लिया है, जी हां अब उपनल के माध्यम से प्रवासियों को सरकार रोजगार देगी जिसके लिए आज सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बैठक लेंगे,बैठक पर बेरोजगारों की नजरें गड़ गई हैं कि आखिर सरकार क्या कुछ फैसला उपनल के माध्यम से रोजगार के लिए लेती है । क्योंकि कुछ समय पहले सरकार ने ऐलान किया था कि उपनल के माध्यम से केवल पूर्व सैनिकों के परिजनों को ही नौकरी मिलेगी । लेकिन अब प्रवासियों के लिए उपनल के द्वार खुलने से एक बड़ी उम्मीद युवाओं को रोजगार पाने को लेकर जाएगी