2900 से ज्यादा युवाओं के लिए खुशखबरी,जल्द शिक्षक बनने का सपना होने जा रहा है साकार,शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
देहरादून। उत्तराखंड में प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत 2900 से ज्यादा युवाओं का शिक्षक बनने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 10 अगस्त को एक ही दिन सभी जिलों में प्राथमिक शिक्षा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही 14 तारीख के बाद से नियुक्ति पत्र वितरण करना शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि यह पहला मौका है जब एक ही दिन में एक साथ काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने जा रही है। जिससे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।