Apnu Uttarakhand

प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर,सीएम ने वैक्सीन खरीदने के लिए जारी की राशि,फ्री में वैक्सीन लगाने की राह हुई आसान

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है जी हां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में 18 से 24 वर्ष की आयु सीमा के नागरिकों को वैक्सीनेशन करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धन आवंटित कर दिया है।100 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दी गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन खरीद कर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों को निशुल्क में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर सकेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा घोषणा की गई थी कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को प्रदेश में निशुल्क में वैक्सीन सरकार लगाएगी। जिसके तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वैक्सीन के लिए धनराशि जारी कर दिया ऐसे में अब उम्मीद जग गई है कि जल्द ही प्रदेश में वैक्सीन खरीदकर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर देगा।

 

Exit mobile version