उत्तराखंड से बड़ी खबरसुर्खियां

उत्तराखंड की जनता के लिए अच्छी खबर,बढ़ने वाला है राशन कार्ड पर गेंहू – चावल का कोटा,चीनी की मिठास भी राशन कार्ड से मिलेगी वापस

देहरादून। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभाकक्ष में खाद्यान्न वितरण तथा सस्ता गल्ला बिक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश के राशन उपभोक्ताओं के हित में तथा राशन बिक्रेताओं (डीलर) के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। राज्य खाद्य् योजना में प्रति राशन कार्ड साढे सात किलों के स्थान से बढाकर 20 किलो करने का निर्णय लेते हुए 10 किलो चावल तथा 10 किलो गेहूॅ प्रति राशन कार्ड करने का प्रस्ताव बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के हित में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मंत्री ने प्रति राशन कार्ड चीनी को 02 किलो करने को कहा जो वर्तमान समय में प्रति राशन कार्ड 800 ग्राम है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को राशन तथा चीनी में की गई बढोत्तरी के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश देते हुए उसको कैबिनेट में प्रस्तुत करने को कहा जिससे प्रदेश के सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन क्रय करने वाले उपभोक्तओं को सीधा-सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
विभिन्न जनपदों के सस्ता गल्ला राशन बिक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य खाद्यान्न योजना में डीलरों के लाभांश को 10 रू. प्रति कुन्तल से बढाकर 143 रू. प्रति कुन्तल करने तथा दालों का बोनस अथवा लाभांश जो अभी तक 18 रू. मिलता था उसको 100 रू. प्रति कुन्तल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश भर के सस्ता गल्ला की दुकानों में अनिवार्य रूप बायोमेट्रिक प्रक्रिया से राशन को वितरित करवाने तथा निर्बाध आॅन लाईन राशन वितरण हेतु बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी के साथ मा0 मंत्री ने कोविड-19 की गाईड लाईन का कडाई से अनुपालन कराने के लिए अनिवार्य रूप से राशन वितरित करवाने व क्रय करते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और सैनिटाईजर का समय समय पर उपयोग करने के भी निर्देश दिये।गत बैठक में गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों तथा क्रय केन्द्रो को दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में  मंत्री ने कहा कि इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा गेहूॅ की तेजी से खरीद हो रही है। उन्होने कहा कि अभी तक 2 लाख 19 हजार 789 कुन्तल गेहॅू क्रय किया गया है तथा 43 करोड 52 लाख 68 हजार की धनराशि का कास्तकारों को भुगतान भी कर दिया गया है। 231 खरीद के्रन्द्रों पर गेहूू की तुलाई की गई जिसमें 5037 किसान लाभान्वित हुए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को गेहूॅ का समय से उठान व तुलाई करने तथा एक सप्ताह के भीतर कास्तकारों को उसका भुगतान करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में सचिव, सुशील कुमार, मेयर नगर निगम हल्द्वानी जोगेन्द्र रौतेला, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!