देवप्रयाग विधान सभा के युवाओं के लिए अच्छी खबर,3 स्टेडियमों के निर्माण के लिए बजट की मिली स्वीकृति
देहरादून। देवप्रयाग विधानसभा के युवाओं को युवा भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने बड़ी सौगात दी है, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के झल्ड में 96 लाख मिनी स्टेडियम के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है,वहीं पौड़ी खाल क्षेत्र के सिरकोट पेंडुला में भी 97 लाख स्टेडियम के लिए स्वीकृत शासन से हुए हैं,जबकि कृतिनगर ब्लॉक के बटियागढ़ में भी 95 लाख 73 हजार की बजट की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। 3 स्टेडियमों की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे का आभार व्यक्त किया है वही देवप्रयाग के युवाओं को इस बात के लिए बधाई दी है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 3 स्टेडियमों के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, जिन का कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। वही एक स्टेडियम का निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है। विनोद कंडारी का कहना है कि विधानसभा के युवा प्रतिभाओं को इन स्टेडियमों में प्रैक्टिस करने से उनकी प्रतिभा में निखार आएगा और राज्य और देश के लिए कई खिलाड़ी तैयार होंगे।