Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर,आगामी एक नवम्बर को होगा पहले इंटरनेट इक्स्चेंज का उद्घाटन,अनिल बलूनी ने दी जानकारी

देहरादून। आगामी एक नवम्बर को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट इक्स्चेंज का उद्घाटन होगा,बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने यह जानकारी दी है। बलूनी ने शोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी सांझा करते हुए कहा है कि एक सुखद सूचना साझा कर रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर जी से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना का अनुरोध किया था जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है,और आगामी 1 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन हो जाएगा। इंटरनेट एक्सचेंज से लाभ यह होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हम देख रहे हैं और उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना हो।

 

Exit mobile version