उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर,कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज,कई दिनों बाद नए मामले और मौत के आंकड़े कम
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों को लेकर राहत भरी खबर आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन से आई है। हेल्थ बुलिटिन के अनुसार आज प्रदेश में 263 कोरोना के नए मामले सामने आए तो वही 735 लोग कोरोना वायरस हुए हैं, जबकि 7 मौतें कोरोना से पिछले 24 घंटों में प्रदेश में हुई हैं। राहत भरी खबर यह है कि एक्टिव केस का आंकड़ा प्रदेश में लगातार गिर रहा है और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4529 तक पहुंच गई है जबकि रिकवरी परसेंटेज 95% के करीब पहुंचने वाला है। जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में आज 12 कोरोना के नए मामले सामने आए तो बागेश्वर में आठ,चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 30,पौड़ी गढ़वाल में 9 पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 5 टिहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 15 उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए हैं।