Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर,दो सरकारी स्कूल बनेंगे सैनिक स्कूल,उत्तराखंड बोर्ड से ही सैनिक स्कूलों की रहेगी मान्यता

देहरादून। उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है, केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड में 2 सैनिक स्कूल खोले जाने प्रस्तावित है,जिसके लिए उत्तराखंड के दो स्कूलों का चयन किया गया है,राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून और एएन झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर को सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता दिए जाने के संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा दोनों स्कूलों का चयन किया गया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश में दो सैनिक स्कूलों को खोले जाने को लेकर प्रस्ताव मांगे गए थे,जिसको लेकर 2 स्कूलों को चिन्हित किया गया है। दोनों चिन्हित स्कूलों जो सैनिक स्कूल बनेंगे उनकी मान्यता उत्तराखंड बोर्ड से ही रहेगी। साथ ही उत्तराखंड के युवाओं का सपना सेना में ज्यादा से ज्यादा सेवा का होता है, इसलिए इन सैनिक स्कूलों से युवाओं के सपने भी साकार होंगे।

Exit mobile version