उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर,बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज,प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा,सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी उत्तराखंड नम्बर वन

देहरादून । सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2022 में आगामी 05 वर्षों में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया। राज्य की जी.एस.डी.पी में पिछले 20 माह में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।

राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 02 लाख 05 हजार रूपये थी 2023-24 में यह बढ़कर 02 लाख 60 हजार रूपये हो गई है। पिछले दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर दो सालों में प्रतिव्यक्ति आय 01 लाख 50 हजार 906 से बढ़कर 01 लाख 84 हजार हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रति व्यक्ति आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सचिव डॉ.आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि भारत सरकार के पी.एल.एफ.सर्वेक्षण के अनुसार राज्य का 2022- 23 में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 15 से 29 आयु वर्ग में 43.7 प्रतिशत था जो 2023-24 में बढ़कर 49 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार राज्य का वर्क पॉपुलेशन रेशियो 37.5 प्रतिशत से बढ़कर 44.2 प्रतिशत हो गया है। 15 से 59 आयु वर्ग में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 60.1 से बढ़कर 64.4 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 57.2 से बढ़कर 61.2 प्रतिशत हो गया है। राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 56 से बढ़कर 60.7 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 53.5 से बढ़कर 58.1 हो गया है।

राज्य में वर्क पॉपुलेशन रेशियो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। 15 से 29 आयु वर्ग में यह 26.1 प्रतिशत से बढ़कर 32.4 प्रतिशत और 15 से अधिक आयु वर्ग में 37 प्रतिशत से बढ़कर 43.7 प्रतिशत हुई है। राज्य में लखपति दीदी योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की वजह से भी महिलाओं के वर्क पॉपुलेशन रेशियो में वृद्धि हुई है।

राज्य में 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी दर में कमी आई है।

2022-23 में राज्य का बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत था जो 2023-24 में घटकर 9.8 प्रतिशत रह गई है। उत्तराखण्ड में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य सरकार की नई नीतियों और पुरानी नीतियों में संशोधन व रोजगार और स्वरोजगार के लिए चलाये गये कार्यक्रमों से भी जीएसडीपी में वृद्धि हुई है। राज्य में पर्यटन, विनिर्माण क्षेत्र और सरकारी नौकरियों में लोगों को अधिक रोजगार मिला है। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी,सी.पी.जी.जी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज पंत उपस्थित थे।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अच्छी खबर

 ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी स्वयं का कहना है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम कई जनपद कर रहे हैं, जिनमें से उत्तरकाशी टिहरी और चंपावत उन प्रमुख जिलों में है जो सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भीतर काम कर रहे हैं,मोरी का कुकरेड़ा गांव आदर्श और ऊर्जा गांव बना चुका है, जहां एक ही जमीन पर खेती होने के साथ सौर ऊर्जा से बिजली भी बन रही है,साथ ही आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है, कि पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड देश में नंबर वन राज्य पर है,राज्य अलग से टॉप अप सब्सिडी दे रहा है, अब आवासीय कॉलोनी को भी सोलर रूफ टॉप के तहत सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना है,स्मॉल हाइड्रो पॉलिसी के 19 प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है जिनकी स्वीकृति दिलाई जाने पर काम चल रहा है, पंप स्टोरेज प्लान की पॉलिसी आ चुकी है, और कई बड़े औद्योगिक घराने इसमें दिलचस्पी दिखा रहे, जीएसडी ग्रुप अल्मोड़ा में पंप स्टोरेज प्लान लगाने की दिलचस्पी दिखा रहा है, जियोथर्मल योजना पर भी काम चल रहा है, राज्य सरकार की भी अपनी जियोथर्मल पॉलिसी आ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!