Apnu Uttarakhand

अच्छी खबर,शिक्षकों के नए पदों पर भर्ती के आदेश जारी,जानिए कितने पदों पर निकली भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में 451 बेसिक शिक्षकों की नई भर्ती की जाएगी, जिसको लेकर शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इसके आदेश कर दिए। यह भर्ती वर्तमान में 2278 पदों की भर्ती से अलग होगी और आवेदन भी अलग से किए जाएंगे शिक्षा सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल को शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कह दिया है। वर्तमान में बेसिक शिक्षक भर्ती से चूके बेरोजगारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी यह वह युवा है जिन्होंने हाल में ही सीटीईटी पास की थी इन युवाओं का कहना था,कि वर्तमान में 2278 पदों की भर्ती में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए,जबकि शिक्षा विभाग का तर्क था कि यदि वर्तमान भर्ती को कुछ और बढ़ाया जाता है तो अधिक समय हो जाएगा । इस भर्ती से चुके युवा नहीं भर्ती में शामिल हो सकते हैं, शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट को बताया था कि वर्तमान भर्ती के अलावा भी विभाग में 451 पद खाली हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री ने 451 पदों पर भर्ती करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए थे जिसके बाद शिक्षा सचिव ने भर्ती को मंजूरी देते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version