Apnu Uttarakhand

अच्छी खबर : गैरसैंण से त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी बड़ी सौगात,6 लाख 50 हजार छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कल गैरसैंण में आम बजट पेश किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई नई योजनाओं का जिक्र भी क्या है जो योजनाएं सरकार शुरू करेगी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा पेश किए गए बजट लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया रही है । विपक्षी जहां बजट पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष इसे बेहतरीन बजट बता रहा है। लेकिन बात अगर शिक्षा विभाग की करें तो शिक्षा विभाग को भी खास सौगात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट से दी है। पिछले साल की तुलना में जहां इस बार शिक्षा का बजट 300 करोड़ पर बढ़ाया गया है। वहीं इस बार त्रिवेंद्र सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक कि छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए निशुल्क बैग और जूता देने का ऐलान कर दिया है । 24 करोड़ रूपए की बजट की व्यवस्था इसके सरकार ने बजट में कर दी है। समग्र शिक्षा विभाग के अपर निदेशक मुकुल सती का कहना है कि सरकार का यह अच्छा फैसला है, कि छात्रों को निःशुल्क बैग और जूता देने की योजना शुरू की है। अभी तक सरकार कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को किताब और ड्रेस निशुल्क में देती आयी थी। लेकिन अब बैग और जूता भी सरकार देगी । जिससे करीब 6 लाख 50 हजार के करीब छात्रों को इससे सीधा लाभ मिलेगा।

चप्पल में नहीं आएंगे छात्र स्कूल

त्रिवेंद्र सरकार की इस योजना से सरकारी स्कूलों के छात्र चप्पल में स्कूल नहीं आएंगे । क्योंकि सरकार छात्रों को हर साल जूता देने जा रही है। जिससे छात्र अब चप्पलों में नहीं बल्कि जूते पहनकर स्कूल पहुंचेंगे। साथ ही बैग का उपहार भी सरकार ने छात्रों को दिया है, कुल मिलाकर देखें तो सरकार की इस योजना से जहां साढे छ लाख छात्रों को सीधा लाभ पहुंचेगा,तो वहीं कई परिवारों को इस से सीधा फायदा भी होगा। त्रिवेंद्र सरकार की इस योजना की हर कोई सरहाना कर रहा है। क्योंकि ये हकीकत भी है कि उत्तराखंड में कई छात्र जहां चप्पलों में स्कूल आते है,वहीं ठंड के मौसम में भी जूते छात्रों को नसीब नहीं होते है।

Exit mobile version