हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार,शासकीय प्रवक्ता ने दी जनाकारी
देहरादून। 1 जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक के बाद भले ही सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया हो,लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ और सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए वकील भी कर दिया गया है। सुबोध उनियाल का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार की जितनी तैयारियां हैं। उसी के हिसाब से यात्रा को खोला गया है । सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन चार धाम यात्रा पर कराए जाएंगे।