Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के सरकारी स्कूल का कमाल,सैनिक स्कूल घोड़ा के लिए एक ही स्कूल से 22 छात्रों का हुआ चयन,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खास अंदाज में दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तमाम सवाल उठते हो, लेकिन इससे अलग सच्चाई यह भी है कि उत्तराखंड के कई स्कूल ऐसे हैं,जो उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा बढ़िया हैं, और प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई उत्तराखंड के कई सरकारी स्कूलों में होती है। उत्तराखंड का ही एक ऐसा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट भी है,जो पढ़ाई के लिए बेहद खास माना जाता है, एडमिशन लेने लिए यहां अभिभावकों में अपने बच्चों के लिए होड़ लगी रहती है। इस स्कूल का जिक्र आज हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा परिणाम में 22 छात्रों का चयन इसी स्कूल से हुआ है, जो इस स्कूल के लिए गौरव की बात है,वही शिक्षा विभाग के लिए भी यह गौरव की बात है, कि एक स्कूल के 22 छात्रों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं, कि एक ही स्कूल के 22 छात्रों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है, सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की जहां कामना की है तो वही स्कूल के सभी शिक्षकों के परिश्रम को भी इसके लिए सराहा, स्कूल के प्रधानाचार्य केडी शर्मा को विशेष साधुवाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दिया है। इसे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का खास अंदाज ही कहेंगे कि उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य का आभार भी व्यक्त किया है,इसे शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन के साथ उनके परिश्रम का ही नतीजा है 22 छात्रों का चयन एक ही स्कूल से सैनिक स्कूल के लिए हुआ है।

Exit mobile version