उत्तराखंड में दो पालियों में पहली बार खुलेंगे सरकारी स्कूल,ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 2 नवंबर से नहीं खुलेंगे
देहरादून। उत्तराखंड में कल से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खुल जाएंगे । हालांकि कितने छात्र स्कूल पहुंचेंगे इस पर असमंजस बरकरार है। क्योंकि सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें स्पष्ट तौर से यह बात कही गई है कि किसी भी छात्र को बिना अभिभावकों की अनुमति के स्कूल नहीं बुलाया जाएगा । वही सरकारी स्कूलों की बात करें तो मैदानी क्षेत्रों में जिन सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा है।। उन स्कूल में दो पालियों स्कूल में खुलेंगे, और यह उत्तराखंड में पहली बार होगा जब स्कूल दो पालियों में खुलेंगे । पहली पाली में कक्षाएं 9:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होंगी तो वहीं दूसरी पाली की कक्षाएं 12:30 से 3:30 तक संचालित होंगी । जिसको लेकर स्कूलों के द्वारा अलग से समय सारणी भी बनाई गई है । हालांकि सरकारी स्कूलों की बात करें तो पहली प्राथमिकता सरकारी स्कूलों के खुलने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों के फॉर्म और फीस जमा किए जाने की है, क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभी तक फॉर्म नहीं भरे गए हैं, और पहली प्राथमिकता शिक्षा विभाग की यही है कि बोर्ड परीक्षार्थियों के फॉर्म समय रहते भर लिए जाए।
प्राइवेट स्कूलों चल रहे है कुछ हटके
उत्तराखंड के सभी हाई स्कूल इंटर कॉलेज जहां कल से विधिवत रूप से खुल जाएंगे, वहीं प्राइवेट स्कूलों की बात करें प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप की माने तो 15 से 20 प्रतिशत प्राइवेट स्कूल कल से खुलने जा रहे हैं। जबकि कुछ प्राइवेट स्कूल 5 नवंबर से खुलने जा रहे हैं, जबकि बोर्डिंग स्कूलों की बात करें तो ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल दीपावली के बाद ही खुलेंगे । क्योंकि बोर्डिंग स्कूलों ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों के बारे में सोचते हुए यह निर्णय लिया है कि 1 महीने में दो दो बार बच्चों को लाने और ले जाने से बढ़िया है कि वह दीपावली के बाद ही स्कूल खोलें।