Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम पढ़ाई की दिशा में सरकार ने बढ़ाए कदम,शिक्षा मंत्री ने रजिस्ट्रेशन के जरिए बदलती शिक्षा व्यवस्था का दिया सन्देश

देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जनपद चमोली विकासखण्ड के गैरसैंण के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज रोहिड़ा में, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के सी.बी.एस.ई. बोर्ड से रजिस्ट्रेशन हेतु प्रारंभ होने जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अरविन्द पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत की। तत्पश्चात वर्चुअल माध्यम से चमोली जिले के अंतर्गत समस्त अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने उत्तराखंड के प्रत्येक विकासखंड में खुलने वाले (दो) अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के विषय में वार्ता की।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य में खुलने जा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालय, देवभूमि उत्तराखंड में शिक्षा के उच्च मापदंड स्थापित करेंगे और निश्चित ही भविष्य में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा’ प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

Exit mobile version