राजकीय शिक्षक संगठन ने किया ऐलान, संगठनात्मक चुनाव का फूंका बिगुल,कई शिक्षकों को नहीं मिलेगा मत का अधिकार
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारणी की आज बैठक हुई,जिसमे फैसला हुआ कि फ़रवरी में संगठन के चुनाव कराये जायेगे, 30 नवम्बर 2020 से पूर्व जिन शिक्षक /शिक्षिकाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है, वही मतदान व उम्मीदवारी कर पाएंगे, 30 नवम्बर 2020 के बाद सदस्यता ग्रहण करने वाले शिक्षक संगठन के सदस्य तो रहगें, किंतु ब्लॉक से लेकर प्रान्त तक के चुनाव में मत नही दे सकेगें,
संगठन ने 9 नवबंर से 30 नवम्बर तक सदस्यता की अवधि रखी थी, 70% शाखा का गठन कर घोषणा पत्र जनपद स्तर पर जमा हो चुके है। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने की, संचालन महामन्त्री डॉ सोहन माजिला ने किया।बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, सयुक्तमंत्री योगेश घिडियाल, कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी, प्रवक्ता प्रकाश चौहान व सुंदर कुँवर गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष रविंदर सिंह राणा, मंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमायूं मंडल के अध्यक्ष विजय गोस्वमी, जनपदों से जिला मंत्री अल्मोड़ा भुवन चिल्वाल, चंपावत से अध्यक्ष पान सिंह मेहता, मंत्री जगदीश अधिकारी, पिथौरागड़ से अध्यक्ष गोविंद भंडारी, मंत्री प्रवीण रावल, नैनीताल से मंत्री जगदीश बिष्ट, चमोली से जिला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, पौड़ी से अध्यक्ष जयदीप रावत ,मंत्री मनमोहन चौहान, रुद्रप्रयाग से अध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण, मंत्री पंकज भट्ट, हरिद्वार से मंत्री रविंदर रोड, उत्तरकाशी से मंत्री धीरेंद्र भंडारी व प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री आदि ने प्रतिभाग किया।