Apnu Uttarakhand

पहाड़ के 9 जिलों में दुकान खुलने के समय में बदलाव को सरकार ने लिया वापिस,पूरे राज्य में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी दुकान

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर आज समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की  गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा उपस्थित थे। यानी साफ है कि पहाड़ के जिन 9 जिलों में दुकान खोलने के समय मे में सरकार ने छूट दी थी उसे वापिस ले लिया गया है। यानी अब पहाड़ के उन 9 जिलों में दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही होगा जिन जिलों में कोरोना पॉजीटिव का कोई मामला नही है,और बीते रोज दुकान खुलने के समय मे छूट देते हुए समय को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था।

Exit mobile version