Apnu Uttarakhand

कोरोना बचाव कार्यों में लगे कर्मचारियों को कोरोना होने पर सरकार कराएगी इलाज,10 लाख की सम्मान राशि का भी आदेश जारी

देहरादून । मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर निर्णय किया गया है कि  कोविड- 19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (संविदा, आउटसोर्स आदि) एवं सभी कोरोना वारियर्स जो कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों में तैनात हैं, यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे 10 लाख रूपए की राहत/सम्मान राशि के दी जाएगी। मीडिया कर्मियों को भी इसमे शामिल किया गया है ।

Exit mobile version