Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

विजय पार्क के शिवमहापुराण में निकली भव्य कलश यात्रा,17 अगस्त से 23 अगस्त तक कथा का आयोजन

देहरादून। आज से नर्मदेश्वर मंदिर, विजय पार्क देहरादून में ” शिवमहापुराण का आयोजन ” आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों ने समस्त क्षेत्र में ” कलश यात्रा ” का भी आयोजन किया गया। “कलश-यात्रा” कथा स्थल- नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर, विजय पार्क से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा-पंडाल तक पहुंची। कलश यात्रा डोल-नगाडों के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। ढ़ोल की धुन पर क्षेत्र के युवा थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

 

 

कलश यात्रा के मुख्य यजमान के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता- अभिनव थापर ने भाग लिया। अभिनव थापर ने कहा कि सावन के पवित्र मास में सभी क्षेत्र के निवासियों का शिवपुराण व कलश यात्रा का आयोजन कराना शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के निवासियों को सावन में भगवान महादेव के पूजन के साथ-साथ आपसी सौहार्द का भी मौका मिलेगा और ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में निरंतर होने चाहिए।

 

 

 

कथा व्यास- आचार्य शिवम अवस्थी ने बताया कि इस बार सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर शिवमहापुराण का आयोजन किया जो 17 अगस्त से 23 अगस्त तक निरंतर चलेगा। कथा की पूर्णाहुति एवं समापन 23अगस्त को किया जाएगा। इस आयोजन में आचर्य विकास भट्ट, दिव्या थापर, गौरव जोशी, उर्मिला, रेनू, मंजू, माया, स्वेता, सुनीता, आकाश, दीपक, ऋषभ, अक्षित,सुल्तान सिंह,सत्यम अवस्थी आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!