Uksssc की जगह लोक सेवा आयोग से होंगी समूह “ग”की भर्ती,सीएम धामी ने बताई वजह,सुनिए बयान
देहरादून। पेपर लीक मामले में सवालों के घेरे में आए उत्तराखंड सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के हाथ से अब कई भर्ती परीक्षाएं खिसक सकती है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दे दिए हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव आएगा कि जो मानक सेवा अधिनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए चाहिए होते हैं, वही लोक सेवा आयोग या अन्य संस्थाओं में उसे लिया जाए। ताकि जो लेटलतीफी सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर हो रही है,वह ना हो सके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि वर्तमान में 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी जिसमें समूह ग के 7 हजार के करीब पद, उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा भरे जाने थे, लेकिन विलंब को देखते हुए अब सरकार ने फैसला किया है कि लोक सेवा आयोग या अन्य संस्थाओं से भर्ती कराई जाए। ताकि उत्तराखंड के युवाओं को नुकसान ना हो।