Apnu Uttarakhand

धामी कैबिनेट के फैसले से खुश हुए गेस्ट टीचर,सीएम के साथ जताया कैबिनेट मंत्री पांडेय का आभार

देहरादून। गेस्ट टीचरों के हक में मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने बड़े फैसले लिए जैसे गेस्ट टीचरों में खुशी देखने को मिल रही है इसी को लेकर गेस्ट टीचरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त की है साथ ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे जोकि शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे, उनका भी गेस्ट टीचरों ने आभार व्यक्त किया है किया है। आपको बता दें कि धामी कैबिनेट की पहली बैठक में ही गेस्ट टीचरों का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है वहीं गेस्ट टीचरों को गृह जनपद में नियुक्ति दिए जाने का भी फैसला लिया गया साथ ही गेस्ट टीचरों के पद को रिक्त न माने जाने को लेकर भी फैसला लिया। गेस्ट टीचर संगठन के महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा कि अतिथि शिक्षक वर्ष 2015 से राज्य के दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। किंतु 2015-16 में जो वेतन तय किया गया उसी में अतिथि शिक्षक सफर कर रहे थे। 2019 में हाईकोर्ट के निर्देश पर पुनः करीब 4000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। किन्तु फिर यह मामला सुप्रीम में चला गया। जिसके चलते वर्ष 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षको की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षको को नियुक्ति को बहाल करने का निर्णय दिया। वर्तमान में करीब 4500 से ज्यादा अतिथि शिक्षक हर ब्लॉक् के दुर्गम स्कुलो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा कि माननीय मंत्री जी से पिछले साल बहुत कम वेतन को देखते हुए वेतनवृद्धि की मांग की थी। शिक्षा मंत्री रहते अरविंद पांडेय ने स्वयं कहा था कि अतिथि शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं और इनका मानदेय कम है मानदेय इनका जल्द ही 25000 किया जाएगा। मंत्री जी ने वेतनवृद्धि के लिये इस सम्बंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा किन्तु कोविड के चलते प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई। कल नए सीएम पुष्कर सिंह धामी  के शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में वेतन वृद्धि और पदों को रिजर्व करने के लिये निर्णय लिया गया। समस्त अतिथि शिक्षक सीएम पुष्कर सिंह धामी। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं जल्द ही इस सम्बंध में शाशनदेश जारी हो जाएगा।

 

Exit mobile version