Apnu Uttarakhand

गेस्ट टीचरों ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम के आश्वासन पर बनी बात,शिक्षा सचिव और शिक्षा महानिदेशक को दिए सीएम ने निर्देश

देहरादून। सुरक्षित भविष्य को लेकर उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचरों के द्वारा आज विधानसभा कुछ किया गया,जिसके बाद गेस्ट टीचरों को हिरासत में लेते हुए बाद में छोड दिया गया, वही शाम को अतिथि शिक्षकों की प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है जिस पर गेस्ट टीचरों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी और शिक्षा सचिव रवि नाथ रमन को फोन पर अतिथि शिक्षकों के लिए स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अतिथि शिक्षकों ने एक बैठक बुलाई और छात्र हित में स्कूल जाने का निर्णय लिया। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट का कहना है कि यदि एक महीने के अंदर गेस्ट टीचरों को जो आश्वासन स्थाई समाधान ढूंढने को लेकर मिला है वह नहीं बना तो अतिथि शिक्षक फिर से प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version