Apnu Uttarakhand

गेस्ट टीचरों ने धामी सरकार को दिलाई याद,जल्द शासनादेश जारी करने की मांग,ढेड़ महीने में नहीं हुआ एक भी काम

देहरादून।  धामी कैबिनेट की पहली में गेस्ट टीचरों की समस्याओं को देखते हुए 3 फैसले लिये गए थे। जिसमें वेतन वृद्धि के साथ गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त न मानने का फैसला भी शामिल था। लेकिन डेड महीने बाद किसी भी फैसले पर शाश्नादेश जारी नही हो पाया। जबकि अटल आदर्श स्कुलो में सेवाएं दे रहे करीब 400 गेस्ट टीचर बाहर होने की स्थिति में आ गए। जबकि सरकार ने गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त न मानने का फैसला लिया था। शिक्षा मंत्री के समकक्ष अटल आदर्श स्कूलों में नियुक्त गेस्ट टीचरों की प्रभावित होने की समस्या पहले ही गेस्ट टीचर उठा चुके है। 16 अगस्त को शिक्षा मंत्री ने अटल उत्कृष्ट स्कुलो में नियुक्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया किन्तु जो गेस्ट टीचर अटल स्कुलो में पहले से ही नियुक्त हैं उनके सम्बन्ध में कोई निर्देश नही दिए जाने से सभी गेस्ट टीचरों में भारी नारजगी और आक्रोश में है। गेस्ट टीचरों सरकार से मांग कर रहे है कि सरकार जल्द कैबिनेट में लिए फैसलो पर शीघ्र शाश्नादेश जारी कराए। अटल उत्कृष्ट स्कुलो में नियमित नियुक्ति से प्रभावित अथिति शिक्षकों का एक सफ्ताह के अंदर समायोजन और जून माह में गेस्ट टीचरों के रुके वेतन के लिये शीघ्र आदेश जारी हो ।

 

Exit mobile version