Apnu Uttarakhand

खुशखबरी :नवोदय विद्याालयों में खाली पदों पर होगी गेस्ट टीचरों की नियुक्ति,डीएलएड प्रशिक्षितों के लिए भी अच्छी खबर

देहरादून।  सचिवालय में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा विभाग की बैठक ली जिसमें शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जहां प्रदेश में नए अटल उत्कृष्ट विधालय कोे खोलने पर चर्चा की तो वहीं राजीव गांधी नवोदय विद्याालय में और आदर्श विद्याालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए है। यानी उत्तराखंड में ऐसा पहली बार होगा जब राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति होगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में जब तक स्थाई शिक्षकों भर्ती नहीं होती है तब तक गेस्ट टीचरों के विषयवार नियुक्ति से पदों को भरा जाएगा। शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डाॅरेक्टर भूपेद्र नेगी का कहना है कि नवोदलय विद्यालयों में प्रवक्ता पदों के 36 पद खाली है जबकि एलटी के 70 पद खाली है,जिन पर शासनादेश जारी होते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डीएलएड प्रशिक्षतों को भी जल्द मिलेगी सौगात

डीएलएड प्रशिक्षत कई दिनों से शिक्षा निदेशालय में प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के मांग को लेकर आंदोलनरत है वहीं शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षतों के आंदोलन का संज्ञान लेते हुए प्रथामिक स्कूलों में खाली पड़े करीब 1500 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती का आश्वासन प्रशितक्षितों को दिया है वहीं शिक्षा सचिव को निर्देश दिए है जल्द ही खाली पड़े पदों पर विज्ञप्ती निकाली जाएं।

Exit mobile version