गुप्ता बंधु को न्यायिक हिरासत,सोमवार को बेल पर होगी सुनवाई
देहरादून। दून पुलिस ने बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी सुसाइड केस मामले में गिरफ्तार किए गये आरोपी गुप्ता बंधु अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले में दोनों आरोपियों की बेल पर सोमवार को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि शुक्रवार को देहरादून में बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने सुसाईड कर लिया था। सुसाईड नोट में इन दोनों आरोपियों पर उकसाने का आरोप लगाया गया था। फिल्हाल पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है