उत्तराखंड से बड़ी खबर

आधा शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई होनी वाली है पूरी,लेकिन अब शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया हो रही है शुरू,कैसे देंगे प्राइवेट स्कूलों को अटल स्कूल टक्कर,उठ रहे हैं सवाल

देहरादून। उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट स्कूलों को लेकर लगता है शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है,यही वजह है कि पहले जहां अटल उत्कृष्ट स्कूलों की मान्यता सीबीएसई से हटकर रामनगर बोर्ड से दिए जाने की मांग जहां उठ चुकी है,वहीं अब शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी कह रहे हैं, कि यह मामला कैबिनेट बैठक में आएगा । वहीं दूसरी तरफ 20 सितंबर को अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर स्क्रीनिंग परीक्षा होनी है, जिसको लेकर माद्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने आदेश जारी किया है कि 20 सितंबर को आयोजित होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों को सम्मिलित होने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को अनुमति प्रदान करने हेतु अपने स्तर से आज ही निर्देश जारी करने होंगे। यानी की कल 19 तारीख है और उसके एक दिन बाद 20 को परीक्षा होनी,परीक्षा में शामिल होने वाले टीचरों को अनुमति प्रदान करने के लिए उसी दिन आदेश जारी करना पड़ रहा हैजिस दिन संभव है, क्योंकि कल के दिन यदि अगर आदेश जारी होता तो फिर कई शिक्षक परीक्षा में शामिल होने नहीं पहुंच पाते,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार अटल उत्कृष्ट स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग कितना गंभीर है, जो आदेश कुछ दिन पहले होना चाहिए था वह परीक्षा के अंतिम समय हो रहा है। खैर अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए दे आए दुरुस्त आए जो भी हो आए कम ही है,क्योंकि कई अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं और ऐसे में पढ़ाई पूरी तरीके से प्रभावित हो रही है,इसलिए जल्दी से स्क्रिंग परीक्षा कराकर अटल उच्च स्कूलों में सरकार को शिक्षक देने चाहिए, ताकि सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके और पिछले साल की तरह रिजल्ट ना रहे। सवाल इसलिए भी गंभीर खड़ा होता है, क्योंकि अप्रैल में शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र आधे बीतने जा रहा है और अभी तक अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के पद भर नहीं गए हैं,बल्कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों से कई शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर कर दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!