हरक सिंह और सीएम तीरथ के बीच है गुरू – शिष्य का नाता,शिष्य के लिए सीट छोड़ने को तैयार है हरक
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्धार विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार है। हरक सिंह रावत का कहना है कि उनहोने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अवगत करा दिया है कि यदि मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़नी है तो वह इसके लिए तैयार है। हरक सिंह रावत का कहना है कि 10 मार्च को जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन उन्हे जानकारी देने के लिए आया कि तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है तो उन्होने उसी समय अपनी इच्छा जतादी थी। हरक सिंह रावत का कहना है कि यूपी और उत्तराखंड में उन्हे राजनीति करते हुए 30 साल हो गए है। इसलिए अब वह केंद्र में जाकर जिम्मेदारी संभालना चाहते है। यदि अगर पार्टी उनसे सीट छोड़कर लोकसभा चुनाव पौड़ी से लडना चाहती है तो वह इसके लिए भी तैयार है।
हरक सिंह और सीएम के बीच गुरू शिष्य का नाता
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए सीट छोड़े जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी भी दी है,कि जब वह गढ़वाल विश्वविद्याल श्रीनगर में प्राप्रेसर थे,तक तीरथ सिंह रावत बीए के छात्र थे,और ये बात हरक सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बातई है। यह जानकारी देते हुए हरक सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कोटद्धार सीट छोड़ने के लिए अपने मन की बात कही है। यानी हरक सिंह रावत प्रोफेसर रहते अपने शिष्य तीरथ सिंह रावत के लिए कोटद्धार विधानसभा सीट छोड़कर उनकी लोकसभा सीट से संसद पहंुचना चाहते है।