उत्तराखंड से बड़ी खबर

प्रदेशवासियों की जान बचाने के लिए कर्ज की डोज लेने की हरदा ने दी सलाह,तीरथ पैकेज के साथ हरदा पैकेज का भी ध्यान रखने के अपील

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की जनता से कोरोना को हराने को लेकर अपील की है,जिसमे उन्होंने कई उपाय कोरोना को हराने को लेकर दिए है,लेकिन अपने खास अंदाज में हरीश रावत ने ये सलाह अपनाने के लिए लोगो को कहा है,हरीश रावत ने शोसल मीडिया के माध्यम से लिखा है

माननीय तीरथ जी कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ राज्य की लड़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण व नाजुक मुकाम पर है। पूरे राज्य और अति संक्रमित 4 जिलों में कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए कुछ कदम उठाये गये है, उनकी सफलता के लिए आवश्यक है कि हमे छोटे-छोटे छिंदों को बंद कर एवं लोगों में निराशा और बेबसी के स्थान पर सामूहिक हिम्मत का वातावरण बनायें। तीरथ सिंह जी उसके लिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप राज्य की अर्थव्यवस्था से जुड़े हुये क्षेत्र व्यापार, परिवहन जिसमें संस्कृतिकर्मी भी सम्मिलित है, उनको कुछ ऐसा पैकेज दे ताकि वो आगे के लिए हिम्मत कर सके और अपना काम सम्भाल सके। मैं जानता हूँ कि आप उनके नुकसान का 5 प्रतिशत के आसपास देंगे, मगर संदेश कई गुना जायेगा उन्हें लगेगा की राज्य उनके साथ खड़ा है। राज्य में कई ऐसे वर्ग है जो रोज कमाते है और खाते हैं, उन्हें सरकार गेंहू चावल दे रही है,मगर जो काफी नहीं है। आप इन वर्गों को चिन्हित करके कोरोनाकाल में 2 हजार रुपये ही सही नगद आर्थिक मदद दीजिए, यदि आपको ऐसा लगता है कि लोग इसे कांग्रेस की न्याय (NYAY) योजना न मान ले तो आप इसका नाम कुछ नाम भी रख सकते है। मगर रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए कोरोना काल में प्रतिमाह 2 हजार रुपये कम से कम पहुंचना चाहिए। प्रशासन ने गाँव में कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए जो कदम उठाये है, तो अच्छे हैं। मैंने भी उससे कुछ मिलते-जुलते सुझाव आपको फेसबुक के माध्यम से दिए थे,आज फिर मै उसी कड़ी में आपको ये कहना चाहता हूँ कि गाँव में रह रहे प्रत्येक परिवार को आप 1 हजार रुपये सहायता स्वरूप दीजिए, साथ ही जो दवाईयो दे रहे हैं,उसमें प्रति परिवार एक बड़ी सेनेटाइजर की बोतल भी जरूर दीजिये, गाँव में परिवार एक ही टॉयलेट यूज करता है उसको बार-बार सैनीटाइ कने के लिए आवश्यक है। प्रधानगण और नगरों में वार्ड मेंबर्स को खाली मकान किराये पर लेकर आईसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश दीजिए, ताकि संक्रमण को सूचना मिलते ही उसे वहाँ शिफ्ट किया सके,बाकी व्यवस्थाएं उसके परिवार के लोग देख लेंगे, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति को शीघ्र परिवार से अलग करना आवश्यक है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसा करना एक महत्वपूर्ण कदम होगा, प्रधान लोग यदि मुझसे फेसबुक से जुड़े हो तो कृपया अपने गाँव में लोगों से कहिए की वे तिमूर के छोटे-छोटे दातौन जरूर प्रयोग में लाए और दो तीन दाने दिनभर तिमरु के जरूर चबा ले, पेट पेट की सफाई के लिए मंडवे की रोटी और इम्यूनिटी बढ़ाने भटवाणी,चौलाई, बेथुवा या कंडाली की कापलि जरूर उपयोग करें। तीरथ पैकेज के साथ-साथ हरीश रावत के पैकेज का भी भी ध्यान रखें। तीरथ सिंह जी या सत्तारूढ़ लोग सवाल करेंगे कि उपदेश तो है मगर पैसा कहाँ से आयेगा,मैं उनसे कहना चाहता हूँ जिंदगी रहेगी तो यही लोग राज्य को कमा करके देंगे,इस समय हमे उनको बचाने का काम करना है और बाजार से पहले भी हम कर्ज ले रहे हैं. पहले हम विकास कार्यों के लिए कर्ज ले रहे थे, अब हम मार्केट से अपने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एक या दो डोज कर्ज की से सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!