गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने पर हरदा ने सीएम को दी बधाई,लेकिन प्रशासनिक कन्फ्यूजन की भी कही बात
देहरादून । गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है। लेकिन बधाई देने के साथ ही हरीश रावत ने कहा है कि एक प्रशासनिक कन्फ्यूजन भी मुख्यमंत्री की घोषणा से पैदा हुआ है, इसको दूर करना चाहिए साथ-साथ कुछ उन कमिश्नरीयो के विषय में भी सोचना चाहिए। जिनमें पौड़ी की कमिश्नरी सम्मिलित है। उसके ऊपर जो प्रभाव पड़ेगा उसको कैसे आप न्यूटीलाइट करेंगे। कुछ पौड़ी में भी ऐसा करिए ताकि पौड़ी जो हमारी राज्य आंदोलन की जन्म स्थली है लगे और उत्तराखंड उसका भी ख्याल कर रहा है हरीश रावत ने साथ ही कहा यदि गैरसैंण को जिला घोषित किया जाता तो बेहतर होता।