Apnu Uttarakhand

हरदा ने किया सीएम तीरथ को ख़बरदार,उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर कही बड़ी बात

देहरादून। पिछले कई दिनों से उपनल कर्मचारी आन्दोलन कर रहे है …उपनल कर्मचारियों कि मांग है कि उनको भी समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण हो इसको लेकर वे आन्दोलन कर रहे है …अब ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की तीरथ सरकार को खबरदार किया है कि अगर सरकार उपनल कर्मचारियों को जो आंदोलनरत है, उन्हें बर्खास्त करने पर विचार कर रही रही हैं। माननीय श्री तीरथ सिंह जी खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो इस कदम का हम प्राण देकर के भी विरोध करेंगे …

हरीश रावत ने लिखा है कि
आज बहुत ही चिंता बढ़ाने वाला समाचार देखा कि राज्य सरकार उपनल कर्मचारियों को जो आंदोलनरत है, उन्हें बर्खास्त करने पर विचार कर रही रही हैं। माननीय श्री तीरथ सिंह जी खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो इस कदम का हम प्राण देकर के भी विरोध करेंगे।
18 मार्च, 2021 को उपनल कर्मियों के न्यायपूर्ण संघर्ष के पक्ष में मैं अपने आवास पर 1 घंटे का उपवास भी रखूंगा और यह उपवास, राज्य सरकार के लिये एक अग्रिम चेतावनी के रूप होगा कि यदि आपने उपनल कर्मियों, हमारे अंशकालिक जिनको अतिथि शिक्षक कहा गया है, अतिथि शिक्षक आदि के साथ छेड़छाड़ की और उनको न्याय प्रदान नहीं किया तो कांग्रेस इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ायेगी।

Exit mobile version