Apnu Uttarakhand

मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ हरदा का धरना,कल पेट्रोल पम्प के बाहर देंगे धरना

देहरादून। पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत के द्धारा बैलगाड़ी की सवारी कर बढ़े हुए दामों का विरोध जताना महंगा पड़ गया,जी हां हरीश रावत के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। लेकिन इस मुकदमे के खिलाफ हरीश रावत ने आज राजभवन से कुछ पहले इस बात को लेकर धरना दिया है कि सरकार लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज की दबाकर बेवजह मुकदमे दर्ज कर रही है। आपको बतादे कि सोमवार को हरीश रावत ने बैलगाड़ी में सवारी कर पेट्रोल – डीजल के बढ़े दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं आज राजभवन के सामने सांकेतिक धरने पर बैठने को लेकर भी हरीश रावत की पुलिस कर्मियों के साथ खूब बहस हुई। हरीश रावत राजभवन से कुछ सौ मीटर पहले जहां धरना पर बैठना चाहते थे,पुलिस ने उन्हे वहां बैठने नहीं दिया है,जिसके बाद हरीश रावत ने इस बात को लेकर भी विरोध दर्ज किया और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उन्हे धूप में बैठकर परेशान करना चाहती है,तकि वह धरना ने दे पाएं। लेकिन पुलिस प्रशासन को जब हरीश रावत ने कह दिया कि वह जब तक अपनी बताई गई जगह पर धरना देने नहीं बैठते तक तक वह हिलने वाले नहीं। हरीश रावत के तेवरों को देखकर पुलिस प्रशासन ने हरीश रावत की बात को मानते हुए फिर उनके बातएं हुए स्थान पर धरने पर बैठने दिया। इस दौरान हरीश रावत के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।

कल पेट्रोल पंप पर देंगे धरना

पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ हरीश रावत कल भी विरोध प्रर्दशन करेंगे और कल देहरादून में पेट्रोल पंप के बाहार हरीश रावत धरने पर बैठेंगे। हरीश रावत का कहना है कि कल भी वह पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सांकेतिक धरना देंगे। हरीश रावत का कहना है कि पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के साथ उत्तराखंड में सरकार ने हवाई जहाज से ज्यादा महंगा बसों का सफर कर दिया है। आम आदमी कोराना की मार के साथ बढ़ती महंगाई से परेशान है। लेकिन सरकार आम आदमी की नहीं सोच रही है। बेराजगारी उत्तराखंड में चरम पर पहुंच गई। इसलिए वह साफ कर देना चाहते है। अब जनता के मुद्दों को लेकर वह लगातार विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उठाते रहेंगे ।

Exit mobile version