हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र की तारीफ,सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म,भाजपा में शामिल होने का मिला न्यौता
देहरादून । कोरोनावायरस महामारी के बीच जहां विपक्षी दल उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं और सरकार की लापरवाहीयों को उजागर कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर एक पोस्ट की है उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। पोस्ट में हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा योग करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें हरीश रावत ने “बहुत खूब जम रहे हो, लगे रहो रावत पूरे 5 साल” लिखा है। हरीश रावत की पोस्ट से से बेशक बेशक कांग्रेसी नेताओं की समझ में ना आ रहा हो कि आखिर हरीश रावत क्या कुछ कहना चाहते हैं लेकिन भाजपा नेताओं को हरीश रावत की सपोर्ट से बल मिल गया है। भाजपा नेता हरीश रावत की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी – अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं,कुछ नेता लिख रहे हैं काम कर रहे हैं बेमिसाल त्रिवेंद्र सरकार पूरे 15 साल। कुल मिलाकर देखे तो हरीश रावत पहले भी कई बार सीएम बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ कर चुके है। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच हरीश रावत का रावत पूरे 5 साल तक लगे रहने की बात कही जाने से सभी लोग अपने – अपने तरीके से कयास भी लगा रहे है कि हरीश रावत का ऐसे कहने का क्या मतलब। वही हरदा के द्वारा सीएम त्रिवेंद्र की फोटो के बहाने तारीफ करने को लेकर कुछ भाजपा नेता हरीश रावत की मुरीद हो रहे है,एक भाजपा कार्यकर्ता ने हरीश रावत का बीजेपी में आने का न्यौता तक दे दिया है।