Apnu Uttarakhand

अग्निपथ योजना पर हरदा का हमला,योजना को बताया युवाओं के लिए बर्बादी का पद

देहरादून।  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अग्निपथ स्कीम को लेकर राजधानी देहरादून में सैन्य धाम से लेकर राजभवन तक पदयात्रा करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर,राष्ट्रपति से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की हैं। पदयात्रा में हरीश रावत के साथ पूर्व सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे तो वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में नारे लगाते हुए हरीश रावत के साथ पदयात्रा की । आपको बतादें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को लागू करने के बाद विपक्ष अग्निपथ को लेकर देशभर के कई राज्यों में मुखरता से आंदोलन कर रहा है, जिसकी आज उत्तराखंड में भी पुरजोर तरीके से देखने को मिल रही है। हरीश रावत का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बर्बादी का पद साबित होगा। यह योजना युवाओं के भविष्य को खराब करने वाली योजना है केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब 4 साल के बाद युवा रिटायर होकर आएगा तो आखिरकार वह युवा कहां जाएगा।

Exit mobile version