हरदा के बयान से कांग्रेस में मचा घमसान,तो धन सिंह रावत ने ली चुकटकी
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान से एक बार फिर उत्तराखंड में सियासत गरम हो चली है, दर्शन मतदान के ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया कि कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार आने जा रही है जिसके बाद या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठेंगे हरीश रावत के इस बयान से कांग्रेस के भीतर ही घमासान मच गया नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तो सीधी यह कह दिया कि पार्टी हाईकमान ने यह पहले ही तय कर दिया था कि उत्तराखंड में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और सरकार आने के बाद यह तय होगा मुख्यमंत्री कौन होगा प्रीतम के इस बयान से साफ है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। क्योंकि हरीश रावत के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के एक बयान पर प्रीतम सिंह ने भी यह कह दिया था कि क्या उनका चेहरा खराब है इसलिए समझा जा सकता है कि कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर नतीजों के आने से पहले ही घमासान तेज हो गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा खुद के मुख्यमंत्री बनने या मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर घर बैठने की बात पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा है कि 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद हरीश रावत घर ही बैठेंगे क्योंकि उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है ऐसे में हरीश रावत के पास मुख्यमंत्री बनने का कोई रास्ता नहीं बचा होगा इसलिए वह घर ही बैठेंगे।।