Sunday, November 24, 2024
Latest:
देहरादून

हरदा का ट्विटर वार,त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल लपेटे में पीएम की अपील,क्या जश्न होगा फीका

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र सरकार भव्य तरीके से 3 साल का जश्न मनाने जा रही है, पहली बार उत्तराखंड बनने के बाद कोई भी सरकार 70 की 70 विधानसभाओं में 3 साल का जश्न मनाने जा रही है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 70 की 70 विधानसभाओं में हुए विकास कार्यों को 3 साल के उपलक्ष पर जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड देने का ऐलान किया है। जिसके लिए सरकार की तैयारियां जोरों पर है। सरकार ने भव्य तरीके से 3 साल पूरा होने का जश्न मनाने का रोड मैप तैयार कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने विकास के “3 साल बातें कम काम ज्यादा” की थीम भी दे दी है साथ ही 13 जनपदों में विधानसभा वार कार्यक्रमो के आयोजन के लिए जनपद वार समन्वयक भी नियुक्त कर दिए है।

हरीश रावत के द्वारा किया गया ट्वीट

त्रिवेंद्र सरकार के जश्न पर हरदा का सवाल

वहीं दूसरी तरफ बात अगर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करें, तो हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल के जश्न पर प्रहार करते हुए ट्वीट जारी करते हुए सवाल भी खड़े किए । हरदा का कहना है कि प्रधानमंत्री सलाह दे रहे हैं ,कि कोराना वायरस से लड़ने के लिए भीड़-भाड़ से बचा जाए। हरदा का कहना है,की प्रधानमंत्री की सलाह पर उन जैसे लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दी है । लेकिन उत्तराखंड सरकार बहुत ही साहसी है जो 3 साल का जश्न मनाने के लिए 11 से 12 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। सूचना विभाग इसके लिए सभी जिलों को धनराशि जारी कर रहा है, माननीय विधायकगण जशन के हीरो हो गए हैं। धन हो उत्तराखंड सरकार जो ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भी कर रही है। हरदा का साथ ही कहना है कि उनके मन में सवाल उठ रहा है की खास जितना पैसा सरकार 3 साल कि कार्यकाल पूरा होने पर खर्च कर रही है। उतना पैसा कोरोना से लड़ने के लिए सरकार खर्च करती तो कितना बेहतर होता।

हरदा के सवाल के माईने

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जब भी प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हैं। उनके कटाक्षओं का कोई ना कोई बड़ा मायना सामने ही आता है । इस बार भी कुछ इसी तरीके के मायने उनके ट्वीट के बाद निकाले जा रहे हैं,मायने साफ है कि क्या हरीश रावत यह साबित करना चाहते हैं कि प्रदेश सरकार ने जो तैयारियां कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की है वह नाकाफी है। वही उनके ट्वीट में प्रधानमंत्री का जिक्र भी है तो क्या हरीश एक ट्वीट से दूसरा सवाल ये भी खड़ा करना चाहते है कि जो अपील प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से बचावो को लेकर कि क्या प्रधानमंत्री की अपील को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है ये भी हरदा के ट्वीट से सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!