उत्तराखंड से बड़ी खबर

हरिद्वार: राहुल गांधी ने की गंगा आरती,उत्तराखंड में जीत के लिए जनता से मांगी पार्टनरशिप,कैसा सीएम प्रदेश को चाहिए ये भी बताया

देहरादून।। हरिद्वार में भगत सिंह चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में वर्चुअल रैली करने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरकी पैड़ी में गंगा आरती की।  इससे पहले ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित मंडी परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। पूर्वाहन 11 बजे से होने वाली जनसभा राहुल गांधी के दो घंटे देरी से पहुंचने के चलते दोपहर एक बजे से शुरू हो सकी। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने बारी-बारी से जनता के समक्ष संबोधन किया। यहां राहुल गांधी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता से पार्टनशिप मांगी। हर की पैड़ी पर गंगा आरती करने के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। यहां पूजा-अर्चना कर राहुल गांधी ने पार्टी की भारी बहुमत से जीत का आशीर्वाद मां गंगा से मांगा। उनके साथ इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड को वो मुख्यमंत्री चाहिए जो जनता के बीच का हो। आंधी-तूफान और बारिश में उनके बीच जाकर काम कर सके। जनता से बात कर सके। गले लगकर पूछे क्या परेशानी है।राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनता की बात सुनकर काम करना चाहती है और यही संदेश देना चाहती है। कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!