हरीश रावत ने अपने बयान पर मांगी माफी,गुरुद्वारे में झाड़ू लगा कर किया बयान पर प्रायश्चित
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की तुलना पंच प्यारो से तुलना कर दी थी,जिससे सिख समुदाय के लोग हरीश रावत के बयान से नाराज हो गए थे जिसके बाद हरीश रावत ने माफी मांग ली थी,लेकिन हरीश रावत ने कहा था कि वह उत्तराखंड के किसी न किसी गुरुद्वारे में जाकर माफी मांगेंगे और वहां जाकर सेवा करेंगे ऐसे में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नानकमत्ता के श्री गुरुद्वारा साहब में मत्था टेका और झाड़ू लगाई और माफी भी अपने बयान पर मांगी, हरीश रावत ने इस दौरान कहा कि मैंने प्रायश्चित स्वरूप कुछ देर #झाड़ू लगाकर सफाई की। मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूँ। मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिये मैं सबसे क्षमा चाहता हूँ। सतनाम_वाहेगुरु