हरक के बरगद के पेड़ कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार,हरक ने किया पेड़ काटने का महापाप
देहरादून। कर्मकार कल्याण बोर्ड के बहाने एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आमने-सामने आ गए हैं…हरक ने हरीश रावत को बरगद का पेड़ कहा… तो हरीश रावत ने कहा कि हरक ने बरगद का पेड़ काटकर महापाप किया हैं .कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए जाने के बाद मंत्री हरक सिंह रावत चारों ओर से निशाने पर हैं…खासकर हरीश रावत कहते रहे हैं कि मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए..हरक सिंह रावत इस मामले को तूल देने को लेकर गुस्से में हैं…उन्होंने कांग्रेस के पतन के लिए हरीश रावत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हरीश रावत ऐसे बरगद के पेड़, जिनके नीचे कोई पेड़-पौधा नहीं पनप सकता.
उधर, हरीश रावत ने भी पलटवार कर कहा है कि अगर वे बट वृक्ष हैं..तो हरक ने इस बट वृक्ष को काटने का महापाप किया है…उन्होंने कहा कि हरक अब इस पाप को भुगत रहे हैं.बहरहाल, कर्मकार कल्याण बोर्ड में घपले घोटालों को लेकर ऑडिट चल रहा है..श्रम मंत्री हरक सिंह का कहना है कि ऑडिट के बाद वे सारे सवालों का जवाब देंगे…तो हरीश रावत का कहना है कि ऑडिट का बहाना कर मामले को दबाया जा रहा है…उनका कहना है कि ऑडिट नहीं मामले में क्रिमिनल रिपोर्ट दर्ज कर एसआईटी जांच होनी चाहिए.