हरीश रावत पर हरक का पलटवार, मैंने नहीं जनता ने काटा हरीश रावत का पेड़,सुनिए बयान
देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की जुबानी जंग जारी है। दोनों के बीच की तकरार किसी से छुपी नहीं है। हरीश रावत और हरक सिंह रावत इन दिनों एक दूसरे पर ब्यानों को लेकर चर्चाओं में हैँ। बीते दिनों हरक सिंह रावत द्वारा दिए गए हरीश रावत के खिलाफ बयान पर हरीश रावत ने पलटवार किया था जिस पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी पलटवार आ गया है। हरक सिंह रावत ने कहा था कि हरीश रावत बरगद के पेड़ की तरह जो अपने नीचे किसी नेता को नहीं पनपने देते हैं ठीक उसी तरह बरगद के पेड़ के नीचे कोई वनस्पति नहीं होती। हरक सिंह रावत के पलटवार पर हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा कि हरक सिंह रावत ने बरगद का पेड़ काटने का काम किया है क्योंकि बरगद के पेड़ को काटा नहीं जाता और इसी का पाप होने लगा है और उसका परिणाम वह भुगत रहे। हरीश रावत के पलटवार पर अब फिर से हरक सिंह रावत ने पटवार किया है। हरक का कहना है मैंने नहीं बल्कि जनता ने बरगद का पेड़ काटा। हमने तो बहुत ही ऊर्जा दी और उसे सींचने का काम किया। हरक सिंह ने हरीश रावत को बड़़ा भाई कहते हुए वार किया। कहा कि जनता ने उन्हें सबक सिखाया।